ADVANCE Pages

Thursday, 7 January 2021

ORIGINAL CRYSTAL SHREEYANTRA (स्फटिक श्री यंत्र): स्फटिक श्री यंत्र देवी लक्ष्मी जी का अमोघ फलदायक यंत्र है। श्री यंत्र में महालक्ष्मी जी का वास माना जाता है। इस यंत्र को अपनाने से समस्त सुख व समृद्धि प्राप्त होती है. निर्धन धनवान बनता है और अयोग्य योग्य बनता है। इसकी उपासना से व्यक्ति कि मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस यंत्र को समस्त यंत्र में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त है। स्फटिक श्री यंत्र ऎश्वर्यदाता और लक्ष्मीप्रदाता है। यह यंत्र आय में वृद्धि कारक व व्यवसाय में सफलता दिलाने वाला होता है। आज के समय में स्थाई धन की अभिलाषा सभी के मन में देखी जा सकती है। अधिकतर व्यक्ति कितना भी कमाएं परंतु धन उनके पास जमा नहीं हो पाता व्यय बने ही रहते हैं। धन का संचय कर पाना कठिन काम हो जाता है। अति शुभ और समृद्धिप्रद दिवसों में प्राण प्रतिष्ठित श्री यंत्र प्राप्त करने के लिये हमें तुरन्त फोन करें-9824443418,9824447612


 

No comments:

Post a Comment